IAF की बढ़ेगी ताकत, Modi Govt ने 56 C-295 Transport Aircraft की खरीद को दी मंजूरी | वनइंडिया हिंदी

2021-09-09 134

Continuous steps are being taken by the Central Government to further strengthen the Indian Air Force. In this episode, the Cabinet Committee on Security (CCS) has approved the purchase of 56 C-295MW transport aircraft for the Indian Air Force. This decision has been taken in the CCS meeting chaired by PM Modi held on Wednesday.

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को और मजबूत करने की दिशा में केन्द्र सरकार (Modi Government) की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमडलीय समिति यानि सीसीएस ( CCS Committee) ने भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए 56 C-295MW परिवहन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है. बुधवार को हुए पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक में ये फैसला लिया गया है.

#56TransportAircraft #IAF